दोस्तों आज हम बात करेंगे की हम अपना या अपने पुरे गावं डिस्ट्रिक्ट या स्टेट का Voter Card List Download UP  कैसे कर सकते हैं| अपना या किसी और या फिर पूरे गाँव लिस्ट देखना चाहते हैं! या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में हम बताएँगे की कैसे देख सकते है! सिर्फ व सिर्फ 2 मिनट में तो जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े!

How to download |  Voter Card List Download UP

दोस्तों आपको बतादे की आपको अपना या अपने गावं का Voter Card List Download  करने के लिए आपको, सरकार द्वारा या Election commission of india के द्वारा, आम नागरिकों के लिए पब्लिश की गई official website(www.nvsp.in) पर जाना होगा, उसके बाद निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना होगा, या आप डायरेक्ट निचे दिएगये लिंक को ओपन कर डायरेक्ट जा सकते है, लिंक को ओपन करने के बाद अब आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है बताये गये स्टेप को फेलो कर क

Official Website –  CLICK HERE

Step : 1

 Election Commission of India के वेबसाइट पर जा सकते है या सीधे आप दिए गए लिंक के माध्यम से भी  ऑफिसियल वेबसाइट के home पेज पर जा सकते हैं! ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Step 2 :

  वहाँ थोड़ा नीचे आने पर आपको Download Electoral Roll PDF का ऑप्शन मिलेगा Download Electoral Roll PDF  पर जैसे ही click करतें हैं आपके सामने new  पेज ओपन होगा वहाँ आप अपने state को सेलेक्ट करेंगे अब आपको आपके state के election commission के Official website पर लेकर चला जायेगा!

Step 3 :

 यहाँ पर आपकोदो ऑप्शन्स दिखायेगा एक Select District  और दूसरा  Select AC – यानि विधानसभा इसको  चुनने के बाद –  show पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप शो पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस विधानसभा में जितने गाँव हैं सारा show  करना शुरू कर देगा अब आपको जिस गाँव का भी वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं या voter list download करना चाहते है उस गांव के सामने दिए हुए VIEW पर क्लिक करना होगा

 Step 4

क्लिक करते ही आपके सामने कैप्चा दिखायेगा कैप्चा भरने के बाद VIEW/DOWNLOAD पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आजायेगा जिसे अप देख सकते है या डाउनलोड करना चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है

आजका हमने इस आर्टिकल में जाना की हम अपना या अपने गाव का वोटर लिस्ट कैसे देख सकते है या डाउनलोड कर सकते हो आज का आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताये और अपने दोस्तों के पास भी शेयर करे आर्टिकल को लास्ट तक पढने के लिए धन्यवाद

17 thoughts on “Voter Card List Download UP | अपने गाँव का पूरा वोटरकार्ड या वोटर लिस्ट डाउनलोड करे सिर्फ 2 मिनट में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *