दोस्तों आज हम बात करेंगे पैन कार्ड के बारे में अगर आपका पैन कार्ड  ख़राब हो गया हो या खो गया है PAN Card Reprint करे सिर्फ 50 रूपये में  जैसे की आप सभी लोगो को पता है की आज के समय में पैन कार्ड कितना आवश्यक दस्तावेज बन चूका है। किसी भी सरकारी या गैरसरकारी किसी तरह के कार्य को करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है।

ऐसे ही हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी जानकारी जिसमें आप खराब हुए पैन कार्ड एवं खोये हुए पैन कार्ड को मात्र 50 रूपये में प्रिंट करवा सकते है। तो आइये जानते है की किस प्रकार से आप ख़राब एवं खोये हुए पैन कार्ड को 50 रूपये में अपने घर पर कैसे पा सकते है।

PAN Card Reprint पैन कार्ड क्यु जरुरी है

ख़राब या खो गया है पैन कार्ड 50 रूपये में करे PAN Card Reprint आज के समय में बैंक से संबंधी कार्यों को करने के लिए एवं अन्य तरह के सबी सरकारी गैर सरकारी काम करने के लिए आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके आधार पर आप अपनी पहचान को सत्यापित कर सकते है। भारत में आयकर विभाग (Income tax department) के माध्यम से UTITSL और NSDL-TIN के जरिए पैन कार्ड जारी किये जाते है।

पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के लिए भी किया जाता है। साथ ही यह इनकम टैक्स से संबंधी कार्यों के लिए भी काम आता है। पैन कार्ड के तहत ही हम अपना टैक्स जमा या रिटर्न करते है| पैन कार्ड में मुख्य रूप से 10 डिजिट होते है, जिसमें से पहले 5 कैरेक्टर हमेशा एल्फाबेट और 4 अंक न्यूमेरिक के होते है और अंत में एक एल्फाबेट होता है।

PAN Card Reprint

यदि आपका पैन कार्ड कही खो गया है| या फिर खराब हो गया है तो ऐसी स्थिति में बस कुछ आसान स्टेप्स के जरिये आप अपने पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते है। और अपने घर पे नया पैन कार्ड पोस्ट के जरिये प् सकते हैं| मुख्य रूप से पैन कार्ड बनाने वाली दो कंपनिया है अब आपको इसके लिए बस यह करना होगा की जिस भी एजेंसी के द्वारा आपका पैन कार्ड जारी किया गया है वह एजेंसी के वेबसाइट में जा कर पैन कार्ड के रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते है।

Reprint करने के लिए शुल्क

पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए एवं घर पर डिलीवर पाने के लिए आपको कुछ शुल्क का भी भुगतान करना होगा। अगर आप भारत में किसी भी जगह पैन कार्ड का डिलीवरी चाहते है तो आपको मात्र 50 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा। यदि आप भारत से कही बाहर अन्य देशों में निवासरत है उसी पते पर अपने पैन कार्ड को डिलीवर करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको 959 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

पैन कार्ड रीप्रिंट हेतु कैसे आवेदन करे

यदि NSDL के अंतर्गत आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो आपको PAN Card Reprint के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधी जानकारी को निचे विडियो का लिंक दिया गया है| उसमे स्टेप बी स्टेप पूरा प्रोसेस बताया गया है| जिसके माध्यम से आप आसानी से लाइव देख कर अपना पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते हैं|

Pan Card Reprint करने के लिए www.onlineservices.nsdl.com की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।

UTI पैन कार्ड को ऐसे रीप्रिंट करें

यदि आपका पैन कार्ड UTIITSL के जरिये बना हुआ है|   तो आप अपने खोये हुए पैन कार्ड एवं खराब हुए पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधी जानकारी को निचे विडियो का लिंक दिया गया है| उसमे स्टेप बी स्टेप पूरा प्रोसेस बताया गया है| जिसके माध्यम से आप आसानी से लाइव देख कर अपना पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते हैं|

UTI पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए www.pan.utiitsl.com की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *