योगी सरकार ने अपने बजट में कई तरह की घोषणाएं की हैं. जिसमें से एक कन्या सुमंगला योजना. उत्तर प्रदेश के बालिकयों के बहुत बड़ी सौगात है.  इस योजना के तहत यूपी की बेटियों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे, इस स्कीम को 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से योगी आदित्य नाथ के द्वारा चालू किया गया था. वास्तव में यह स्कीम गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर बेटी के ग्रेजुएट होने तक उनके अकाउंट में रुपया जमा किया जाता है. 18 साल की उम्र से पहले उनके पेरेंट्स के अकाउंट में यह रुपया जमा होता है. उसके बाद बालिका अपना खाता अपडेट करा सकती है. आइए आज आपको भी इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं|

योजना की मुख्य विशेषताएं

यह योजना उन परिवारों के लिए जिनके घर में बेटियों ने जन्म लिया है, ऐसे परिवारों को योजना के तहत 15,000 रुपए दिए जाएंगे.

यह योजना उत्तर प्रदेश की लड़कियों को सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा पूरी करने में मदद करने के साथ-साथ बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना है. यह योजना कम आय वाले परिवारों को अपनी बेटियों को बिना किसी रोक-टोक के शिक्षित करने में भी मदद करता है.

कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रमुख लाभ

इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ का बिवरण कुछ एस प्रकार है,

बालिका के जन्म पर 2,000 रुपए (1 अप्रैल 2018 को या उसके बाद होना चाहिए)

जन्म के पहले वर्ष में बालिका को टीकाकरण के बाद- 1,000 रुपए

पहली कक्षा में प्रवेश पर- 2,000 रुपए

छठी कक्षा में प्रवेश पर- 2,000 रुपए

नौवीं कक्षा में प्रवेश पर- 3,000 रुपए लड़की के 12 वीं कक्षा पास करने और ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने के बाद- 5,000 रुपए

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

माता-पिता या अभिभावकों का आधार कार्ड

पासबुक और बैंकिंग विवरण

राशन कार्ड

सालाना वार्षिक आय प्रमाण पत्र

गोद ली हुई बेटी के मामले में अडॉप्शन सर्टिफिकेट बालिका और माता-पिता की पासपोर्ट साइज़ की फोटो

कन्या सुमंगला योजना के पात्र कौन कौन है

इस योजना का लाभा लेने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.

एक परिवार में केवल दो बेटियो को ही योजना का लाभ मिल सकता हैं.

परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

बच्ची के जन्म के 6 महीने के अंदर ही इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता है.

जिन परिवारों ने लड़कियों को गोद लिया है, वे भी इस योजना के तहत पात्रता के अधिकारी होंगे.

यदि किसी परिवार में जुड़वां बालिकाएं हैं, तो तीसरी बेटी भी नामांकन के लिए पात्र माना जायेगा|

Kanya Sumangla योजना में आवेदन कैसे करें

कन्या सुमंगला योजना के लिए कोई भी व्यक्ति, ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकता है, इसके लिए सबसे पहले,  आपको आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in  पर जाएं यहाँ क्लिक कर भी जा सकते है और फिर नागरिक सेवा पोर्टल के भीतर यहां आवेदन करें पर क्लिक करें. अब आपको साइन अप करने के लिए आई एग्री पर क्लिक करने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें. निचे बने हुए बॉक्स में क्लिक कर जरी करे पर क्लिक करे|

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसे धयान पूर्वक सही सही भरदे अब आपको सेंड otp पे क्लिक करे, अगले पेज पर  आपको दिए हुए, मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा. अब आपके सामने id आजायेगा, जिसे नोट करले आपके दिए हुए मोबाइल नुम्बर पर भी massage के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी| अब आपका रजिस्ट्रेसन कम्प्लीट हो गया |

अब आप फिर से नागरिक सेवा पोर्टल पे क्लिक करेंगे, अब आपको राईट साइड में आईडी और पासवर्ड मांगेगा, उससे फिल कर आगे बड़े और अपनी सारी डिटेल्स भर के, मांगे हुए docment को अपलोड कर दे, आपका फॉर्म फाइनल हो जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *