दोस्तों आज का आर्टिकल में हम GroMo App के बारे में जानेंगे की Gromo App क्या है यह कैसे काम करता है इसे कैसे Use करना है। Gromo App से कैसे हम पैसा कमा सकते हैं! तो इन सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े!
कही आप इसे Groww App तो नहीं समझे क्योकि Groww App और Gromo App में जमीन और आसमान का अंतर है! क्योकि Groww App एक Investment Platform है जहा ट्रेडिंग किया जाता हैं! और Gromo App एक “Financial Products Reselling App” है जहाँ आप Financial Product को Sell कर के पैसे कमा सकते है। जैसे
किसी बैंक में खाता खोलवा के, क्रेडिट कार्ड दिला के, लोन दिलवा कर, किसी का डीमेट खाता खोलवा कर, भी आप बहुत अच्छा कमाई कर सकते हैं! इसके बारे में कैसे उपयोग करना है कैसे कमाई करना हैं मेरे YOUTUBE चैनल पे इसका विडियो भी देख सकते है जिसका लिंक मै निचे दे दूंगा!
यहाँ आपको Affiliate Marketing की तरह प्रोडक्ट सेल करना होता है जहाँ हर एक सेल पर एक निश्चित कमीशन मिलता है! GroMo App में आपको कोई खाने – पीने की वस्तु सेल नही करना हैं ! बल्कि यहाँ पर Financial Services जैसे Demat Accounts, Saving Accounts, Creadit Cards, Loans जैसी सर्विसेज सेल कर सकते है! जो आज कल सभी को जरुरत है! इसे सेल करने के लिए आपको कही जाना भी नही पड़ेगा WHATSAPP फेसबुक या किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है इसका पूरा डिटेल्स निचे बताया गया है! किसी को Refer कर के भी Earn कर सकते है।
ग्रोमो ऐप क्या है | What is GroMo App
Gromo App यह एक ऐसा Application है जहाँ Financial Services जैसे कि Demat Account, Saving Accounts, Creadit Card ,Loan आदि को Sell करना होता है! या सीधा कहे तो जैसे एफिलिएट मार्केटिंग के जैसे ही यहाँ भी पैसे कमाते है। यह कोई Trading Account खोलने या स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला App नही है! बल्कि एक तरह की Financial Products Reselling App है जहाँ सिर्फ Financial Services देने वाली कंपनियां है! उन सभी कंपनियों की मार्केटिंग करने वाली यह App है
GroMo App Download
दोस्तों आपको बता दे की Gromo App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह Gromo App Play Store पर उपलब्ध है! जहाँ से आप इसे आसानी के साथ डॉउनलोड करके उपयोग कर सकते है। इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर में जाना है जहाँ आपको ऊपर में सर्च बार दिखाई देगा सर्चबार में आपको Gromo सर्च करना है! जिसके बाद आपको यह Gromo App मिल जायेगी जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में INSTALL कर सकते हैं! अगर आपको यह Gromo App किसी कारण वश प्लेस्टोर पर नही मिल रही है तो आप इसे यहाँ कि्लक करके भी Gromo App को Download कर सकते है!
Gromo App में Account कैसे बनाये
- दोस्तों आपको बतादे की Gromo App में Account बनाना बहुत ही आसान हैं बस एक मोबाइल नंबर और Email Id की जरूरत होगी तो आइए जानते है Gromo App में Account कैसे बनाया जाता है?
- Step 1. Gromo App को ओपन करे जिसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में खोजे कि Gromo App कहां Download हुआ है फिर उस पर कि्लक करे और Gromo App को ओपन करे।
- Step 2 जब आप Gromo App ओपन करेंगे यहाँ पर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले जिसके बाद उसी नंबर पर एक OTP सेंड किया जायेगा वह OTP यहाँ डालकर इसे Verify करे।
- Step 3. दोस्तों यहाँ पर कुछ ज्यादा जानकारी नही भरना बस आपको ऊपर मे अपना नाम भरना है, Email Id भरना है, अपना कोई व्यवसाय सलेक्ट करना है! और मेरा यह Referral Code – HE5K1883 भी डाल सकते है! और नीचे दिये गये ऑप्शन “Save” पर कि्लक करना है! इतना करते ही आपका Gromo App में एकाउंट बन जायेगा और आप इस Gromo App में Login भी हो जायेंगे!
Gromo App में क्या क्या काम हैं
- Gromo App में बहुत सारी काम है जैसे
- Financial Products सेल करना
- Demat Account खुलवाना
- Saving Accounts खुलवाना
- Creadit Card बनवाना
- Loan दिलवाना
- तो आइए दोस्तों इन सभी तरीको के बारे में बिस्तार से जानते है कि इसमें आपको क्या क्या करना होगा और किसमें कितना पैसा मिलेगा।
- यहाँ सभी Financial Services की लिस्ट दिया गया हैं और उस पर आगे अलग – अलग एक एमाउंट भी दिया गया है! आप इसमे से कोई भी सर्विस किसी को दिलाते है तो यही निर्धारित रकम आपको मिलता है!
ग्रोमो ऐप से पैसा कैसे कमाए
Step 1. दोस्तों सबसे पहले Gromo App Open करे और नीचे दिये गये प्रोडक्ट की लिस्ट दिखाई देगी तो यहाँ से आप अपने हिसाब से उस प्रोडक्ट को सलेक्ट करे जिससे आप सेल करना चाहते हैं!
Step 2. उस प्रोडक्ट पर कि्लक करे जैसे ही आप किसी प्रोडक्ट पर कि्लक करेंगे यहाँ उस प्रोडक्ट की कुछ जानकारी दिखाई जायेगा सबसे नीचे में एक शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा। इसी Share के ऑप्शन पर आपको कि्लक करना हैं! जिसके बाद आपके सामने एक Video आयेगा जिसे आपको पूरा देखना पड़ेगा इस Video में इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गयी होती है! उस प्रोडक्ट के बारे में कैसे एअर्निग होगा इसकी कंडीशन क्या है। ये सभी नियम जानने के लिए उस विडियो को पूरा देखे!
जब आप इस Video को देखते है Video के बीच – बीच में Video रोककर कुछ Question भी पूछे जाते है जिसका Answer भी देना होता है अगर आप Video ध्यान से देखे तो Answer आसानी से दे सकते है।
अगर आपके सभी Answer सही होता है तो आपको कुछ लकी इनाम भी मिलता है Video पूरी चलने के बाद आपको इस प्रोडक्ट का लिंक मिल जायेगा जिसे आप शेयर कर सकते है।
Step 3. जब आपको प्रोडक्ट का लिंक मिल जाता है तो उसके नीचे शेयर करने के सभी ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको जहाँ पर भी लिंक शेयर करना चाहते है कर सकते है!
Step 4. जब आप इस लिंक को कही पर भी शेयर करते है! तो लोग इस लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाते है जैसे ही यह एकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा होता है उसके कुछ ही समय में आपको अपना कमीशन Gromo App में मिल जाता है। इस तरह आप प्रोडक्ट सेलिंग करके Gromo App से पैसै कमा सकते हैं!
REFFERAL CODE HE5K1883
Refer And Earn से Gromo App में पैसे कैसे कमाए
दोस्तों Gromo App में Refer And Earn का प्रोग्राम भी है! जहाँ आप Gromo App को अपने दोस्तों के पास रेफर करके भी पैसे कमा सकते है इसकी टर्म एण्ड कंडीशन भी है। यहाँ बस आपको अपने Gromo App का रेफरल लिंक निकालना है! और उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है जब कोई भी इस लिंक पर कि्लक करके Gromo App का एकाउंट बनायेगा और इस एकाउंट से जो कुछ भी Earning करेगा उसके Earning का 5% आपको लाइफ टाइम मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक से लोगों को Gromo App Download करवाना होगा और अपना रेफरल कोड देकर User से Gromo App में एकाउंट बनवाना होगा।
Hello amirhussain.in webmaster, Thanks for the well-written and informative post!
Thanks for sharing your knowledge! I’ve had great success implementing the social media advertising strategies from shannoncobbsolutions.com alongside the tactics from your post.
Dear amirhussain.in administrator, You always provide valuable information.
To the amirhussain.in admin, Excellent work!
Hello amirhussain.in admin, Your posts are always well-supported by facts and figures.
Dear amirhussain.in webmaster, Your posts are always well-referenced and credible.
Hi amirhussain.in admin, Thanks for the educational content!
Hi amirhussain.in administrator, Your posts are always well-supported by research and data.
Hi amirhussain.in administrator, Your posts are always well-supported by facts and figures.
Hi amirhussain.in admin, Thanks for the well-researched and well-written post!
Hi amirhussain.in administrator, Thanks for the great post!
Hi amirhussain.in admin, Your posts are always well-delivered and engaging.
Hello amirhussain.in owner, Your posts are always well-received and appreciated.
Hi amirhussain.in webmaster, Thanks for the informative post!
Hi amirhussain.in owner, Your posts are always interesting.
Dear amirhussain.in admin, Thanks for the well-written and informative post!
To the amirhussain.in admin, Your posts are always well received by the community.
Hello amirhussain.in owner, Thanks for the well-organized post!
To the amirhussain.in Admin, exact listed here: Link Text