फ्री शौचालय स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनवाया जा रहा है| स्वच्छ भारत मिशन योजना भारत सरकार द्वारा चलाया गया है, इस योजना के तहत भारत के सभी गाव, और सहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है, इस योजना में सभी छोटे-बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों के हर एक गाव और गली को साफ-सुथरा बनाना है, और उनमें वह सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी, जो स्वच्छ भारत बनाने में काम आती है, जैसे स्वच्छ जल स्वच्छ हवा इत्यादि|
स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना, और समुदायिक प्रतिबंधक पर्यावरणीय स्वच्छता पद्धति विकसित करना, सभी ग्रामीण एवं शहरी व्यक्तियों के जीवन में जागरूकता, सर्जन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता, सुविधाओं को बढ़ावा देने पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ाना है|
स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत फ्री शौचालय कैसे बनवा सकते हैं
अगर आपके घर पे शौचालय नहीं बना है, तो आप भी इस योजना के तहत शौचालय बनवा सकते है, इस योजना स्वच्छ भारत मिसन अभियान, योजना के अंतर्गत बिल्कुल निशुल्क शौचालय बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, और इसके बाद सरकार द्वारा आप को अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसके माध्यम से आप अपने शौचालय का निर्माण बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं|
शौचालय हेतु ऑनलाइन आवेदन कहां से किया जा सकता है

शौचालय बनवाने हेतु ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकिर्या चालू है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आप अपने मोबाइल लैपटॉप से खुद भी कर सकते है, इसका पूरा डिटेल्स हम निचे बताएँगे इस आर्टिकल को पड़ने के बाद, आप बहुत ही आसानी से कर सकते है, या आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, जनसेवा केंद्र, साइबर कैफ़े, या किसी भी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं, वहां पर आपको कुछ शुल्क भी देना होगा और आपका आवेदन हो जाएगा|
शौचालय अनुदान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
ऑफलाइन आवेदन सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही उपलब्ध है, अगर सहर में रहते है, तो सिर्फ ऑनलाइन करने की ही वेवास्ता है, जबकि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो आपके पास दोनों सुविधा उपलब्ध है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पास जाना होगा| ग्राम प्रधान द्वारा आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएगा और इसके बाद आपको इस Sauchalay अनुदान योजना का लाभ मिल पाएगा| क्योंकि ग्रामीण इलाके में Sauchalay अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाते हैं|
Sauchalay Online Registration Important Documents
अगर आप स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत शौचालय बनवाने हेतु आवेदन कर रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है जिन्हें आप निकाल कर अवश्य रख ले|
आवेदन कर्ता का आधार कार्ड|
बैंक पासबुक का विवरण|
मोबाइल नंबर
How Do I Apply Online For Free Shauchalaya || शौचालय बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
फ्री शौचालय ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले SBM Phase 2 लिख के गूगल में अपने मोबाइल या लैपटॉप में सर्च करे यहाँ क्लिक कर भी जा सकते है |
उसके बाद आपको Registration Swachh Bharat Mission पर क्लिक कर रजिस्ट्रेसन करना होगा रजिस्ट्रेसन कम्प्लीट होने के बाद लॉग इन करे और न्यू रजिस्ट्रेसन पे क्लिक कर सारा डिटेल्स भर दे जैसे नाम पिता का नाम आधार नंबर बैंक डिटेल्स भरने के बाद सेव पे क्लिक करे आपका रजिस्ट्रेसन होजायेगा
Hi! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us beneficial information to work on. You have done a marvellous job!
One thing I want to say is the fact car insurance cancellation is a terrifying experience and if you’re doing the best things as being a driver you won’t get one. Many people do receive the notice that they are officially dropped by the insurance company and several have to fight to get further insurance after the cancellation. Low cost auto insurance rates usually are hard to get after a cancellation. Knowing the main reasons for auto insurance termination can help people prevent getting rid of in one of the most significant privileges readily available. Thanks for the thoughts shared through your blog.
I would love to add that when you do not actually have an insurance policy or else you do not remain in any group insurance, you will well take advantage of seeking the help of a health insurance agent. Self-employed or individuals with medical conditions generally seek the help of an health insurance dealer. Thanks for your post.
Wow! Thank you! I constantly wanted to write on my site something like that. Can I implement a fragment of your post to my blog?