यदि आपके पास भी बिजली बिल का बकाया है| तो आप के लिए सरकार ने बहुत ही अच्छा योजना लागू किया है| इस योजना के अंतर्गत आपको बिजली बिल के बकाया में बहुत ही कम राशि जमा करनी होगी और आपका पूरा बकाया खत्म हो जाएगा| आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिजली बिल माफी योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी देंगे जैसे कि बिजली बिल माफी योजना क्या है| इसके अंतर्गत आवेदन कैसे करना है| और इसका पात्रता क्या हैं| साथ साथ आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे | साथ ही किन लोगों का बिजली बिल माफ किया जायेगा| और कितना बिजली बिल माफ किया जायेगा इससे संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी |
जो लोग काफी समय से बिजली बिल जमा नहीं किये हैं उन उपभोक्ताओं के लिए पावर कॉरपोरेशन के द्वारा| एकमुफ्त समाधान योजना| एकमुफ्त बिजली बिल योजना के तहत बकाया बिजली बिल भुगतान करने हेतु| बिजली बिल ब्याज माफी योजना लागू की गई है| जो मध्यांचल दक्षिणांचल, पूर्वांचल, पक्षिमंचल में की है| जिसके भीतर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिल जमा कर बिजली बिल माफी योजना के तहत बिजली बिल माफ करा सकते है| इस योजना का फायदा उठाने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आखिरी तक आर्टिकल को पढ़े ये समझ जायेंगे की कैसे बिजली बिल माफ हो सकता है।
Ek Must Samadhan Yojana 2022 । 100% Electricity Bill Surcharge Mafi Yojana 2022
up Bijili Bill mafi yojana new date कैसे मिलेगा एक मुस्त समाधान बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ जाने विस्तार में। इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए आपको अपनी नजदीकी क्षेत्र के उपखंड कार्यालय| या कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर करना होगा| और इस योजना की जानकारी हेतु आप| विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।। 1912 की कॉल कर आप मुफ्त समाधान बिजली बिल ब्याज माफी योजना के अंतर्गत| बिल माफी योजना का फायदा लेने पर बात कर सकते हैं| और आपको पूरी तरह बताई जाएगी इस योजना को फायदा कैसे लेना है।
बिजली बिल माफी योजना की आखिरी तारीख क्या है | Last Date For Bijli Bill Surcharge Mafi Yojana 2022
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सुरु की जाने वाली एक मुस्त समाधान सरचार्ज माफी योजना 21 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ किया जायेगा और 30 नवंबर 2022 तक लागू किए जाएंगे , इच्छुक व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीकरण करवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं| या वो खुद ऑनलाइन के माध्यम से आपना पंजीकरण कर सकते है | उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। up Bijili Bill mafi yojana new date कैसे मिलेगा एक मुस्त समाधान बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ जाने विस्तार में। इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए आपको अपनी नजदीकी क्षेत्र के उपखंड कार्यालय| या कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर करना होगा| और इस योजना की जानकारी हेतु आप| विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।। 1912 की कॉल कर आप मुफ्त समाधान बिजली बिल ब्याज माफी योजना के अंतर्गत| बिल माफी योजना का फायदा लेने पर बात कर सकते हैं| और आपको पूरी तरह बताई जाएगी इस योजना को फायदा कैसे लेना है।
एकमुश्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण कैसे होता है।। UP Bijli Bill Mafi Yojana Registration Online
UP Bijli Bill Mafi Yojana के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी पावर हाउस या जन सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं| पहले से कितना बकाया है बिजली बिल कैसे देखें।। आप अपना खुद का बकाया बिजली बिल की जानकारी के लिए अपने बिजली बिल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना बकाया बिल की पूरी जानकारी पा सकते हैं।। माफी योजना के अंतर्गत माफ करवा सकते है|
सीएससी से बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत कैसे रजिस्टर करें मित्रों को।। How To Pay Electricity Bill Using CSC Portal
- 1. सबसे पहले आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को ओपेन करना होगा Click Here For Digital Seva Login
- 2. उसके पास सीएससी लॉगिन पर क्लिक करें
- 3. उसके बाद पोर्टल में सर्च करें इलेक्ट्रिसिटी बिल सर्विस
- 4. उसके बाद स्पेशल फील सर्विस की ऑप्शन आएगा वहां क्लिक करें
- 5. उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बिल कंपनी को सेलेक्ट करें
- 6. उसके बाद वह टी एस वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम सेलेक्ट करें
- 7. उसके बाद कनेक्शन की अकाउंट नंबर दर्ज करें
- 8. मोबाइल नंबर दर्ज करें
- 9. सारा कुछ देख ले उसके बाद फाइनल सबमिट करें
- 10. उसके बाद मैं बिजली बिल पेमेंट पर क्लिक कर बिल क्लियर करें |
UP BIJALI BILL MAFI YOJANA REGISTRATION / यूपी बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- यदि आप Uttar Pradesh Ek Musht Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
- अब यहां पर आपको Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana / OTS Registration का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको ओटीएस रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा
- इस पेज पर आपको अपना बिजली बिल कनेक्शन नंबर डालकर सबमिट करना होगा
- अब आपके सामने पुराना पूरा बिल, ब्याज दर ,वा किस्तों की रकम दिखाई देगी !
- आप प्रजेंट किस्त जमा करके ओटीएस रजिस्ट्रेशन कर देंगे !
- दी गई डेट पर आने वाली किस्त आपको जमा करनी होगी !
वर्तमान में इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को ही मिल पाएगा! किंतु इस योजना के सफलता के बाद अन्य राज्य में भी सोचा जाएगा यदि आप किसी भी अन्य राज्य से बिलॉन्ग करते हैं| तो इस योजना के विषय में कुछ पूछताछ करने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें| और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में और उत्तर प्रदेश के रहने वाली मित्रों के साथ साझा करें। ताकि आपका दोस्त रिश्तेदार एस योजना का लाभ उठा सके।
इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को हर महीने निर्धारित किस्त का भुगतान करना पड़ेगा| क्योंकि बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत ब्याज माफी के पश्चात बेचने वाले विशेष बिजली बिल| का एक साथ भुगतान करना होगा| और उसके बाद कोई भी पेमेंट या पैसा नहीं देना होगा| क्योंकि यहां साफ-साफ बताया जा रहा है| बिजली बिल माफी एकमुश्त समाधान योजना रखी गई है| इस योजना का नाम इसीलिए आगे कोई भी पेमेंट या पैसे नहीं देना है|
यह योजना केवल उत्तर प्रदेश में ही लागू की गई है| और उत्तर प्रदेश में ऐसे ढेर सारी योजनाएं लागू की जाती है| जिससे आप सभी या आम जनता को फायदे होते रहते हैं| अगर आप भी चाहते हो अधिक से अधिक फायदे मिलते रहे जैसे में किसान गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाले व्यक्ति को तो आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं| हमारे वेबसाइट पर हर रोज एक नई योजना के बारे में बताया जाता हैं| जिससे आपको ढेर सारा फायदा होने वाले हैं| अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to construct my own blog and would like to find out where u got this from. appreciate it
Self
Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing some research on that. And he actually bought me lunch since I found it for him smile Thus let me rephrase that: Thanks for lunch!