Aayushman Mitra Bharti Application Form 2022: प्यारे दोस्तों यदि आप आयुष्मान मित्र के लिए रजिस्ट्रेसन करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल ही फ्री में कर पाएंगे! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा, इस आर्टिकल के माध्यम से आप को आयुष्मान मित्र भरती से जुडी समस्त जानकारी दी जाएगी, इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़ने के बाद, आपके मन में कोई सवाल नही बचेगा, आपके सारे सवाल के जवाब इस आर्टिकल में मिल जायेगा!

आयुष्मान मित्र बन कर के आप अपने गांव में रहने वाले लोगों को आयुष्मान भारत योजनाओं की जानकारी दे सकते हैं, साथ ही आप आयुष्मान भारत सम्बन्धी योजनाओं का लाभ पहुचाने में उन की मदद कर सकते हैं, आप आयुष्मान मित्र बन कर के अच्छी कमाई भी कर सकते हैं!

आयुष्मान भारत योजना क्या हैं-What is Ayushman Bharat Scheme?

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हमारे देश के सभी आर्थिक और कमजोर रूप से पिछड़े हुए परिवारों के लिए यह योजना लाई गयी है, इस योजना के माध्यम से सरकार 5 लाख रूपये तक का कवर प्रदान करती हैं, ताकि गरीब मजदुर असहाय इस योजना का लाभ ले सके और अपना इलाज करा सके, इस योजना के भीतर 2011 की आर्थिक जनगणना के अनुसार उन सभी परिवारों को चुना गया था, जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे, सरकार उन को आयुष्मान कार्ड बना कर के दे रही है, जिस के माध्यम से लाभार्थी सरकारी और प्राइवेट  अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जिस के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा!

आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेसन-Ayushman Mitra Registration 2022?

दोस्तों आप को बता दें आयुष्मान मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को आयुष्मान मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ पर आप स्वयं से आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस के लिए आप को कुछ पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा, इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे! यदि आप अपना आयुष्मान रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं! तो आप को अपने ग्रामीण इलाकों तक आयुष्मान भारत से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी पहुंचा सकते हैं! यदि किसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है! तो आप उस का आयुष्मान कार्ड नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर पर जा कर के बनवा सकते हैं! इस के अलावा आप को और भी बहुत सारा काम आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित करने होंगे!

Our Pick

Lowfe Combo of Best PUBG Trigger Mobile Gaming Controller Sensitive Aim and Fire Red Black Triggers L1 R1 Button Mobile Gamepad Finger Sleeve for Pubg/Free Fire/Cod Mobile

Plum Saffron & Papaya Glow Bright Face Wash | Enhances Glow & Brightens Skin | With Vitamin B5 | Fights Dull Skin | Non-Drying, Gel-Based, Sulphate-Free Face Wash | For All Skin Types | 100% Vegan

Ayushman Mitra Registration Required Documents?

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • एड्रेस प्रूफ
  • आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लंक होना बहुत जरूरी है! यदि नहीं होता है, तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा कर के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवाना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेसन कर सकते है!

Online Registration For Aayushman Mitra Bharti

यदि आप आयुष्मान मित्र भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! इसके लिय आपको-

  • सबसे पहले आयुष्मान मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! यहाँ क्लिक कर भी जा सकते हैं
  • इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो जायेगा!
  • यहाँ पर आप को आयुष्मान मित्र की जानकारी दिखाई देगी!
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा जिसपे  आप को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप को नीचे एक Self Registration का विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने एक New Page ओपन होगा!
  • इस Page में आप को Mobile Number और Aadhar Number डालना होगा!
  • फिर आप के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • इस OTP को आपको Verify करना होगा!
  • फिर आपका आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा!
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आप को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा!
  • फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जौयेगा!
  • इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आयुष्मान मित्र को लॉग इन कर पाएंगे!

How to login Ayushman Mitra?

  • आपका आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुल कर के आ जायेगा!
  • अब आपको आयुष्मान मित्र लॉग इन के बटन को क्लिक करना होगा!
  • यहाँ पर आप को अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड दाल कर के वैलिडेट पे क्लिक करना होगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • आपको OTP दाल कर के Verify करना होगा!
  • इसके बाद आप का आयुष्मान मित्र पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगा!
  • अब अप अपना सारा काम यहाँ से कर सकते है!

दोस्तों आजके आर्टिकल में हमने जाना की हम आयुष्मान भारत योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेसन कर सकते हैं! घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से! अगर इसके बारे में आप कुछ और जानना चाहते है तो कमेंट कर सकते है! अगर आजका आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट कर उत्साह बढ़ाये और अपने दोस्त रिश्तेदार के पास भी शेयर करे धन्यवाद

ayushman bharat mitra click here for login

Our Pick

BLAXSTOC New Pubg Anti-Slip Thumb & Finger Sleeve, Gloves Sweatproof Controller for (Pubg/Free Fire/Call of Duty/Etc) [2-Pcs] with Mobile Holder OK Stand

SpinBot BattleMods NinjaX | Mobile Gaming Triggers | 5X Faster with Capacitive Conduction | for BGMI/Free Fire Max/COD Mobile/Apex Legends Mobile – (Black)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *