Aadhar Card For Child: दोस्तों आप को बता दें की अब भारत सरकार बच्चों के जन्म होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ ही आधार नंबर देने की प्लान कर रही है! अब Birth Certificate के साथ ही नवजात बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड भी बन जायेगा! आपको बता दें जिस के लिए 5 राज्यों में भारत सरकार ट्रायल भी सुरु कर दी है! जिस को बहुत ही जल्द सम्पूर्ण देश में लागू कर दिया जायेगा! इसके बाद बच्चे की 5 साल की उम्र होने पर उस का बायोमेट्रिक (ऊँगली का निसान) अपडेट  किया जायेगा! और फिर 18 साल के उम्र होने के बाद फिर से उसका बायोमेट्रिक (ऊँगली का निसान) अपडेट  किया जायेगा!

आप को बता दें की 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है! जिस की वजह से उन की UID को उन के पेरेंट्स की UID से जोड़ा जाता है! जिस की वजह से बच्चे की 5 साल के बाद बायोमेट्रिक अपडेट करवाया जाता है! जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की आधार कार्ड कितना आवश्यक दस्तावेज है! यदि आधार कार्ड नहीं होता है! तो व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाता है! बच्चों के स्कूल एडमीशन से ले कर तमाम कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है! तो आएये जानते हैं! बाल आधार कैसे बनाया जाता है!

How To Apply Baal Aadhar Card For Child – बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनवाए

आप को बता दें भारत में आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नवजात बच्चों का भी आधार जारी करना सुरु कर दिया है! जैसा की आप सभी जानते हैं! आधार एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है! जिस का इस्तेमाल बच्चे के स्कूल में एडमिशन करवाने से ले कर के बच्चे का Account खुलवाने तक किया जाता है! यदि आधार कार्ड नहीं होता है! तो हम  सरकार की तमाम सुविधाओं से वंचित रह जाते है!

देश के काफी सारे अस्पतालों में यह Service पहले से ही दे रहे हैं! बच्चे का जन्म होता है उस के बाद उसका आधार कार्ड बना दिया जाता है! लेकिन यदि किसी वजह से आप के बच्चे का आधार नहीं बना है! तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र, आंगनवाडी केंद्र, नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जा कर के अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं! आप चाहे तो आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं! सबसे पहले तो आप को एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा! साथ ही साथ आप को कुछ जरुरी दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी! सभी दस्तावज को लगा कर अप UIDAI को एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं! 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का Application Form प्राप्त होने के बाद बाल आधार प्रदान की जाती है! जो कि केवल पांच साल के उम्र होने तक ही वैध होता है! उसके बाद आपको फिर से अपने आधार कार्ड में फिंगर अपडेट करना होगा और फिर 18 साल के उम्र होने के बाद फिर एक बार फिंगर और आँखों का रेटिना को अपडेट करना पड़ता है

Documents Required for Bal Aadhar Card – बच्चो के आधार के लिए जरुरी दस्तावेज

  • child’s birth certificate बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • Recognized school ID मान्यता प्राप्त स्कूल की आईडी
  • Aadhar card of either of the parents माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
  • Certificate For Enrollment With Gazzet Officer राजपत्र अधिकारी के साथ नामांकन के लिए प्रमाण पत्र

आधार सम्बंधित जरुरी सुझाव

आपको बताते चले की पहले जो आधार नामांकन होता था उसमे जन्म तिथि को लेकर के बहुत सारी समस्याए आती थी! जिससे लोगो को समस्यायों का सामना करना पड़ता था अपने जन्म तिथि को सुधार करने की जरुरत पड़ती थी! उस स्थिति में क्रश लिमिट  हो जाने पर बहुत सारी समस्यायों से झुझना पड़ता था! इस लिया भारत सरकार ने तय किया हैं की जमन प्रमाण पत्र के साथ आधार बनाने पर न तो जन्म तिथि की गलती होगी नाही नाम या पता में कोई गलती होगी! इस तरह इन सभी समस्यायों का निदान एक साथ हो सकता हैं |

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की हम अपने बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं! आधार कार्ड हमें किन किन समयायो का सामना करना पड़ता हैं! हम अपना आधार कार्ड कहा से बनवा सकते हैं तो आज का आर्टिकल अगर अच्छा लगे तो कमेंट कर हमारा उत्साह बढ़ाये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *